समूह की महिलाओं ने किया गुलाल बनाना प्रारंभ
कोटपुतली, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् नगरपरिषद के सहयोग से एल पी एस विकास संस्थान द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नगरपरिषद- कोटपुतली में हर्बल गुलाल बनाना प्रारंभ किया ।
एल पी एस विकास संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने बताया की श्री श्याम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पालक गाजर संतरे गुलाब व हज़ारे के फूलों का प्रयोग कर पानी व पर्यावरण संरक्षण तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ बाजार में बिकने वाली रसायनिक पदार्थों से बनीं गुलाल से होने वाली शारीरिक हानि को मध्य नज़र रखते हुए होली के त्योहार पर शहर में संस्थान द्वारा महिलाओं को गुलाल बनानें के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा बनाई गई यह गुलाल मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए उपयोगी होगी। गुलाल बनानें का काम कुशाला वाली ढाणी वार्ड नं 10 में किया जा रहा है, गुलाल को नगरपरिषद में स्टाल लगाकर बुधवार से बेचा जाएगा। प्रशिक्षण के समय स्वयं सहायता समूह की कुम कुम सैनी, वन्दना वर्मा, अर्चना देवी, अंजु देवी, साक्षी सैनी मौजूद रहीं।
- रामभरोस मीना