माचाड़ी में मनाया श्री बाबा खाटूश्यामजी का महोत्सव बही भक्ति संगीत की रसधार
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम माचाड़ी में ईशवाना सड़क मार्ग पर स्थित स्थित हनुमानजी महाराज के मंदिर पर श्याम भक्तों द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में नंगेश्वर धाम आश्रम बैंड़ बाजों के साथ माचाड़ी कस्बे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा एवं निशान यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा के दौरान रथयात्रा में बैठकर बाबा श्याम ने नगर भ्रमण किया जहां रास्ते में क्षृद्वालुओं के द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्याम भक्त गुलाल से होली खेलते हुए व नाचते गाते हुए व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई।
उसके बाद कलाकारों ने मणिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया का , मेरो लागयो मुरलिया वालों बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर श्याम भक्तों व गौ भक्तों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
- अनिल गुप्ता