रीजनल लेवल कब, बुलबुल उत्सव में भीलवाड़ा के बच्चों ने लहराया परचम
गुरला:- भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र गदपुरी में 11 से 16 मार्च तक आयोजित रीजनल लेवल कब बुलबुल उत्सव में भीलवाड़ा की कुडोज किड्ज स्कूल की फ्लॉक लीडर मधुबाला यादव कब मास्टर हंसराज यादव के नेतृत्व में 12 बुलबुल 12 कब बच्चों ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर राजस्थान का परचम लहराया और ऑलराउंडर अवार्ड के अलावा राजस्थान को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में आठ अवार्ड दिलाए। सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट )प्रेम शंकर जोशी के अनुसार उत्सव में राजस्थान स्टेट को डांस,कहानी प्रतियोगिता,प्ले एक्टिंग,जंगल डांस ,में प्रथम अवार्ड तथा ड्राइंग पेंटिंग , प्रदर्शनीऔर ग्रुप सांग मे द्वितीय अवार्ड मिला। भीलवाड़ा पहुंचने पर विद्यालय परिवार एवं स्काउट गाइड परिवार के सदस्यों ने कब बुलबुल का भव्य स्वागत किया।
- बद्रीलाल माली