नगर पालिका प्रशासन का अतिक्रमण अभियान शुरू व्यापारिक संगठनों से वार्ता के बाद हुआ सीमांकन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) अभी हाल ही में अतिक्रमण अभियान शुरू होना था। लेकिन व्यापारियों की उपखंड कार्यालय में प्रशासन से समझौता वार्ता के बाद नगर पालिका प्रशासन ने उन्हें फुटपाथ पर रखे अतिरिक्त चीजों को हटाने के निर्देश दिए। लेकिन पुराने बस स्टैंड स्थित फ्रूट ठेली विक्रेताओं के बार-बार सड़क पर ठेली लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने से प्रशासन द्वारा आज कठूमर रोड पुराने बस स्टैंड से एसबीआई बैंक के पास तक सड़क के दोनों और अभियान के साथ सफेद रंग से लाइन बनाकर सीमांकन किया गया।
मुख्य बाजार में फुटपाथ खाली कराने के लिए चलने वाले अभियान को लेकर दुकानदारो मे भी खासा भय है। दुकानदारों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की वार्ता मे दुकानदारों ने नगर पालिका की ओर से ठेली वालों ने नगर में कोई स्थान खड़े होने के लिए न होने की बात कही थी। आज मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा के निर्देशन में टीम गठित कर सीमांकन किया गया। गठित टीम में
श्याम सुंदर पांडे कुलदीप मीणा आशीष मीणा चेतराम मीणा हरीश जांगिड़ राहुल मीणा आदि द्वारा सीमांकन कार्य को अंजाम दिया गया। सीमांकन हो जाने पर नगर पालिका प्रशासन ने सख्त आदेश दिए कि सफेद पट्टी सीमांकन के आगे सामान फैलाने ठेली खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पालिका कर्मचारी अन्य मार्गो पर भी शीघ्र ही चिन्हांकन का कार्य शुरू करेंगे। वहीं जो भी सामान अतिक्रमण की सीमा में मिलेगा, उसको नगर पालिका जब्त करेगी।
चलेगा अभियान - नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने कहा कि सीमांकन के बाद अभियान चलाया जाएगा। कस्बे को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान जारी रहेगा।
- कमलेश जैन