महिला समूह बना रही है खैरथल में ऑर्गेनिक गुलाल
मातृ शक्तियों ने ऑर्गेनिक गुलाल बनाने का अभियान चलाया, नगरपरिषद कर रहा सहयोग
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) होली त्योहार को लेकर बाजार में बिकने वाले केमिकल युक्त गुलाल व रंगों से बचाव के लिए मातृ शक्तियों ने ऑर्गेनिक गुलाल बनाने का अभियान चलाया है जिसके तहत महिला समूह के द्वारा नगरपरिषद के सहयोग से नगरपरिषद परिसर में ऑर्गेनिक गुलाल बनाया जा रहा है।जिसको लोगों द्वारा पसंद करते हुए क्रय किया जा रहा है। नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला के सुझाव ऑर्गेनिक गुलाल बनाने का महिला समूह द्वारा काम शुरू किया गया। जिसके तहत पिछले 15 दिनों से तीन महिला समूह (1) कुसुम स्वयं सहायता समूह,(2) दिव्या स्वयं सहायता समूह,(3) जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फरीदा, सपना, रजनी बाई, कंचन, सुनीता, नफीसा, रजनी,सलमा आदि सदस्यों द्वारा ऑर्गेनिक गुलाल बनाया जा रहा है। जिसमें मक्का का आटा ( आरारोट) ,इत्र, गेंदें व गुलाब के फूल, चुकंदर, पालक,फूड कलर आदि के माध्यम से गुलाल बनाया जा रहा है। ऑर्गेनिक गुलाल लाल,हरा,पीला, गुलाबी, नीला कलर में फूड कलर के माध्यम से बनाया जा रहा है।जिसकी पैकिंग 100 ग्राम,200 ग्राम व 500 ग्राम तक की रखी गई है। महिला समूह को आर्थिक संबल प्रदान करने के तहत ऑर्गेनिक गुलाल की रेट 150 रुपए प्रति किलो रखी गई है।जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद करते हुए अभी तक 100 किलो से अधिक गुलाल बेचा जा चुका है। इस संबंध में स्कूलों व व्यापारियों से संपर्क कर महिलाओं को संबल प्रदान किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि मार्केट में केमिकल युक्त व घटिया किस्म का गुलाल 50 से 100 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए नगरपरिषद की ओर से अपील की गई है कि लोग अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑर्गेनिक गुलाल का इस्तेमाल करें। ऑर्गेनिक गुलाल प्राप्त करने के लिए नगरपरिषद खैरथल से संपर्क किया जा सकता है।