मतदाताओं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दिलाई शपथ
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मकराना सुनील कुमार के निर्देशन में स्वीप टीम जगदीश कुमार चोयल, मुरली मनोहर, महेश कुमार के द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जानकारी देते हुए चुनाव शाखा प्रभारी रामअवतार बंजारा ने बताया कि बुधवार सुबह स्वीप टीम मकराना ने बोरावड के छाप्पर बस्ती में राजकीय विद्यालय में जाकर शपथ दिलाने सहित नृत्य, गीत, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन कर फागोत्सव मनाते हुए मतदाताओ को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका बनारसी चौधरी, भागीरथ मीणा, सीता कुमारी ,रामेश्वरी, अनीता देवी, मंजू देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना सोनी, माया वर्मा, डिंपल सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपखंड के ग्राम सरनावड़ा और बेसरोली में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाने सहित रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।