थाना परिसर में सुरक्षा सखी व सीएलजी सदस्यो की बैठक हुई आयोजित
तखतगढ, पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ थाने में सीएलजी व सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा व थाना अधिकारी भगाराम मीना के नेतृत्व में आयोजित हुई। सदस्यो व सुरक्षा सखियों को होली की बधाईयां देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेचा ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है इसे शांतिपूर्व व भाईचारे के साथ मनाएं, बुधवार शाम को सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी होली, माहे रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की बात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा ने बताया कि राजस्थान के रंगा रंग का त्योहार है जिसको बडे़ भाईचारे व शान्तिपूर्ण से मनाये । जिसमें शहर में शान्ति बनी रहें। ओर अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्व दिखने पर तुरंत पुलिस सूचना दे।ताकि हम आपकी पुर्ण सहायता कर सकें । ओर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेचा ने ओर बताया कि धार्मिक स्थलों पर राजनीति पार्टी नहीं कर सकते हैं, गैर ओर त्योहार आयोजन में किसी जाति या धर्म सामुदायिक की भावना को आहत नहीं होनी चाहिए। ऐसा करता कोई पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीख यय हो हो गई है। ओर आचार-संहिता लग चुकी हैं और किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा धन बल से किसी को भी डरा धमकाकर कार्य किया तों उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाने की उम्मीद रखें आप सभी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मौखिक सदस्य हो आपका हमें पुर्ण सहयोग मिलना चाहिए इस पर कुछ लोगों ने शहर में गस्त बढ़ाने पर जोर दिया। जिससे की शहर में शान्ति बनी रहें।इस अवसर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा, भीमसिह बलाना, विनोद सोलंकी, रमजान रंगरेज, जुल्फेकार अली , जीतू सिंह राजपुरा, खीमाराम मेघवाल, महिला सकी विना रावल, गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पदमाराम, अमरूद्दीन खा , सांवलाराम चैन , आसूचना अधिकारी कुन्दन सिंह, एवम् अन्य सीएलजी सदस्यो थाना स्टाफ मौजूद रहे