नोगांवा रामगढ ब्लॉक की 40 ग्राम अधिकार सखीयों ने मनाया होली मिलन समारोह
महिला सशक्तिकरण से समाज को नई दिशा मिल रही है।
नौगावां (छगन चेतीवाल) नौगावां स्थित इब्तिदा संदर्भ केन्द्र पर रामगढ ब्लॉक के 40 गांवों की ग्राम अधिकार सखीयों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार राठी ने होली के उपर उद्बोधन दिया तथा सभी सखीयों को बताया की समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों को महिलाएं मिल कर समाप्त कर सकती है। क्योकि महिलाएं अब आगे आकर अपनी भागीदारी निभा रही है। बाल विवाह स्कवाना, मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, बालिका शिक्षा, शराब बन्दी आदि के साथ साथ ग्राम अधिकार सखी सरकारी योजनाए व सामुदायिक काम को लेकर एक अपनी अलग छवि बनाई है जिससे समुदाय के लोग इनके उपर विश्वास करने लगे है। पंचायतीराज में इन महिलाओं की बहुत बडी भुमिका रहती है। ग्राम सभा, वार्ड सभा में समुदाय के मुद्दे निकलवा कर उनके प्रस्ताव तैयार कर ग्राम पंचायत तक पहुंचाना। संदर्भ व्यक्ति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्यामलाल ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को बताया की शिक्षा से समाज विकास करता है पिछडापन दुर होता है। समस्त ग्राम अधिकार सखी शपथ ले कि अपने अपने गांवों में किसी भी बालक/बालिका को शिक्षा से बंचित नही रहने देगें। समस्त सखीयों को पिछले तीन वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुकेश राठी, भाग्यश्री, वारिषा खांन, वीरबती, संजू, अनीता, केला बाई, मीरा सैनी, पुष्पा, लक्ष्मी, वरिषा मूनपुर, आदि उपस्थित रहे।