महुवा में बी वोटर सेव वाटर की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
महुवा (अवधेश अवस्थी) लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरुक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिला स्तरीय स्वीप कैलेंडर के निर्देशानुसार शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर बी वोटर एंड सेव वाटर की थीम पर होली एंजेल विद्यालय महुवा में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के पानी का संरक्षण के महत्व के बारे में बताया साथ ही लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान का संदेश मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महुवा शिवदयाल मीणा व स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने दिया। वही महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसरा में सरजीत सिंह खेड़ली के खेत में बने वाटर पोंड पर जल संरक्षण के महत्व का संदेश देते हुए उपस्थित मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनावें ।
इस पर होली एंजेल्स विद्यालय से रॉबिन मैथ्यू ,रोनी मैथ्यू अमित पाराशर निधि गोयल,रोहिताश शर्मा, अनीता अवस्थी, हरिराम योगी, नंदलाल नापित, राजेश शर्मा ,हरेंद्र सिंह स्काउट सचिव ,मुकेश कुमार गुर्जर, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, हिमांशु सिंह, शिव लाल, चैतन्य कुमार, प्रहलाद मीणा, संजय सिंह ,सहित विद्यालय स्टाफ आम मतदाता व विद्यार्थी उपस्थित रहे साथी ही जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर देवेन्द्र कुमार एवं पुलिस कप्तान रंजीता शर्मा महुवा उपखंड अधिकारी लखन सिंह गुर्जर की उपस्थिति में पुलिस बल सहित अर्ध सैनिक बल द्वारा विधानसभा क्षेत्र महुवा के सभी नागरिकों के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव के लिए फ्लैग मार्च किया और महुवा कस्बे के हिंडौन चौराहे पर उन्होने आमजन को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं साथ ही उन्होंने शपथ ली कि हम सभी मिलकर इस मतदान पर्व को सफल बनाएंगे इस दौरान कला जथा के कलाकारों द्वारा मतदान के महत्व को बताते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए