पाडली, सायपुर, बिडौदा, खौचपुरी सहित अनेको गांवो में किया जनसंपर्क भाजपा के लिए मांगे वोट : केसी मीणा
महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ - आवासन मंडल के पूर्व अभियंता व भाजपा नेता केसी मीणा बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्राम पाडली, सायपुर, बिडौदा,खौरी ,खौचपुरी, रामगढ,सारापाड़ा, बड़ीन,कमालपुरा सहित दर्जनों गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।भाजपा नेता के सी मीणा ने क्षेत्र के लोगों से विकास,कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वोट करने की अपील की साथ ही कहा कि जिस तरह से गांवों ढाणियों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे देखकर लगता है इस बार महवा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है महवा की जनता के द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत सम्मान का जीवनपर्यंत ऋणी रहूंगा , यदि मुझे पार्टी और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो हर विप्पत्ति के समय आपके साथ खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा ,उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही महवा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास करूंगा,हमारे प्यारे बच्चे बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले रोजगार के नये आयाम मिले इसके लिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं,मेरा प्रयास रहेगा कि सड़क, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के हर क्षेत्र में महवा राजस्थान के हर क्षेत्र में अग्रणी बने।
इस मौके पर उमाशंकर,हटटीराम, धनपाल,हंसराज,रघुनाथ मीणा, रामोतार मीणा,रमेश चंद्र मीणा,रकमसिह,योगेश, सुमेर,आमीन ख़ान,मुनेश मीना, ओमप्रकाश शर्मा, प्रहलाद,नेतराम, मनीराम,केशव शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद रहे