श्री जसवंत पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेले का जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान, भरतपुर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी में अपना स्टाल लगाया गया है। देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि भरतपुर संभाग ने योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि एवं उद्यानिकी स्टाल का अवलोकन करते हुए विभागीय स्टाफ को निर्देशित किया कि स्टाल पर आने वाले सभी किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आवश्यक रूप से दी जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का संपूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।
इस दौरान योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान ने विभागीय स्टाफ को कहा कि किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे - ग्रीन हाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र, फल बगीचों की स्थापना, लो टनल, प्लास्टिक मल्चिंग मधुमक्खी पालन इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर द्वारा अवलोकन करते समय,जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी स्टाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले किसानों के लिए कृषि एवं उद्यानिकी साहित्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और आने वाले सभी किसानों को तकनीकी और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए तीन कृषि पर्यवेक्षकों को पाबंद किया गया है। इस दौरान चरण सिंह, सहायक निदेशक कृषि, राधारमण शर्मा, रोहित फौजदार, कृषि अधिकारी इत्यादि मौजूद रहे।