महावीर बाल विधा मंदिर स्कूल में नौनिहालों ने मनाई होली
शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को दी बधाई, प्रधानाध्यापक राजकुमार जीनगर ने हर्बल रंग लगाने की दी है सलाह
तखतगढ (बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे राजपुरा रोड स्थित - महावीर बाल विधा मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में होली उत्सव मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं इस उत्सव को की देखरेख में होली खेलकर मनाया। सभी बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगा कर होली मनाई, वहीं अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारक दी। सभी बच्चों ने एक दूसरे को हैप्पी होली कह कर सभी से मिले, स्कूल प्रशासन की ओर से नन्हें मुन्ने फूल की तरह कोमल बच्चों की त्वचा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विषेश तौर पर हर्बल रंगों का प्रयोग किया, जिससे कि नन्हें मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य को कोई हानि न पहुंचे। होली उत्सव में पानी का प्रयोग भी नहीं किया गया, इस प्रकार पानी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। स्कूल के अध्यापिका उच्चब कंवर ने सभी बच्चों को होली पर्व की महत्ता की जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापिका उच्चब कंवर, नीरू कुमारी,शीला कुमारी, अध्यापक फुलाराम, नारायण लाल ,विजेय सिंह