शहीद दिवस पर स्काउट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
महुवा (23 मार्च) लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एआरओ (एस डी एम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए शहीद दिवस पर महुवा उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड से रैली निकाली गई
स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद दिवस पर जी बी इंटरनेशनल स्कूल से राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित शहीद स्मारक तक भारत स्काउट /गाइड व छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकल गई रैली के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे, तख्ती,बैनर के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे थे जिसमें 19 अप्रैल 2024 को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर कर सकें । रैली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के एल ए हरेंद्र सिंह राजपूत व कमांडर ब्रज बिहारी शर्मा हरिओम शर्मा व जगदीश गुर्जर के निर्देशन में जीबी इंटरनेशनल स्कूल व सैनी आदर्श स्कूल के स्काउट गाइड व विद्यालय के छात्र छात्राएं स्टाफ व स्वीप टीम के सदस्य नारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुंचे जहां सभी ने वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। मतदाता जागरूकता रैली को एसीबीईओ रामगोपाल मीणा, एएसआई सियाराम, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ,ग्राम पंचायत सहदपुर सरपंच कृपा शंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर जीबी स्कूल के डायरेक्टर मुकेश अवस्थी, सैनी स्कूल के डायरेक्टर जंगल सिंह सैनी, स्वीप टीम के रोहिताश शर्मा, अनीता अवस्थी ,राहुल अवस्थी, हरिराम योगी, नंदलाल नापित , मुकेश गुर्जर , राजेश शर्मा , हरेंद्र सिंह सहित आम मतदाता व विद्यार्थी पुलिस जवान उपस्थित रहे अंत में सभी ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मोन रखकर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा 19 अप्रैल 2024 को मत देकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।