द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में संपन्न हुई सीबीएसई टीचर्स ट्रेनिंग
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल मे सीबीएसई ट्रेनिंग संपन्न हुई। विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सहनिदेशक विकास बोहरा, एवम् प्रधानचार्य ओम प्रकाश नागर ने बताया कि इस ट्रैनिंग को सीबीएसई बोर्ड द्वारा द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में आयोजित कराया गया । ट्रेनिंग को डिलीवर करने के लिए सीबीएसई बोर्ड की और से नियुक्त श्रीमती सुनीता वशिष्ठ , माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (जयपुर) एवम् श्रीमति चेरी गोयल , गायत्री देवी विद्यालय, (जयपुर) से द बोहराज ग्लोबल स्कूल में आएं और बड़ी मेहनत और लगन से पूरा दिन लगभग 40 विभिन्न विद्यालयों से आए गुरुजनों को ज्ञान का दान दिया। ट्रैनिंग में द बोहराज ग्लोबल स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और इसके साथ साथ अपने ज्ञानवर्धन के लिए अध्यापक एवम् अध्यापिकाएं अलग अलग जिलों व राज्यों से आए जिनमें सैंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल, संचूर, जालोर, सैंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल , स्लोधा, सवाई माधोपुर, विवेक टेक्नो स्कूल, एन एच, रायसर, बीकानेर, भावकुंज स्कूल कडी मेहसाणा, गुजरात दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र धवल स्ट्राइड वर्क स्कूल, जैतपुर, राजकोट, गुजरात विवेकानंद सीनियर एच आर सेकेंडरी स्कूल, आगरा बाईपास रोड, दौसा, सैंट जेवियर स्कूल, महवा, दौसा, इंपल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा रोड ,दौसा, जानकी देवी पब्लिक स्कूल ,दौसा, बांदीकुई पब्लिक स्कूल, सिकंदरा रोड बांदीकुई, , सहित अन्य विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने ट्रेनिंग ली। इस ट्रैनिंग का मुख्य उद्देश अध्यापक एवम् अध्यापिकाओ के अंदर "लर्निंग आउटकम्स एंड टीचिंग पेडागोगीज" तथा बहुत से महत्वपूर्ण गुणों का विकास करना था , जोकि अध्यापन कार्य को सुचारू रूप से करने तथा विभिन्न मानसिक स्तर के बच्चों को कैसे पढ़ाए और उनको याद कराए पर था। अध्यापन कार्य के लिए लगातार स्वयं के लिए भी एक विद्यार्थी की तरह से सीखने की आवश्यकता होती है। एक सफल गुरु वही होता है जो सम सामयिक टेक्नोलॉजी एवम् युक्तियों को खुद सीख कर बच्चों को सिखाए।