राज इंटरनैशनल स्कूल महवा ने महात्मा गांधी जयंती पर रैली और स्वच्छता जागरूकता दिया संदेश
महुआ (अवधेश अवस्थी) 2 अक्तूबर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर महवा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व धर्म प्रार्थना सभा, वर्तमान समय मे गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी, नाटक, गांधी जीवन पर भाषण सृंखला एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही राज स्कूल से महवा कस्बे के मुख्य बाजार तक छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। महवा मुख्य बाजार में लोगों को स्वच्छता जागरूकता संदेश देने के लिए स्कूल के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता के साथ साथ अहिंसा, सादगी, सामाजिक सदभाव, जो गांधी दर्शन के मुख्य अंग हैं, का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। स्व. महात्मा गांधी जी वं स्व. पंडित दीन दयाल जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र, छत्राओ को स्वच्छता की शपथ दिलाकर "स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत" का संदेश दिया एवं अध्यापकों ने स्वच्छता की शपथ ली व अपने आस पास के वातावरण को शुद एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता रैली को महवा तहसीलदार हरकेश मीना एवं स्कूल के निदेशक श्रीमती मिश्री देवी, ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर इस रैली में लगभग 200 बच्चों और प्रधानाचार्य ,अध्यापकों ने भाग लिया ।