महुवा में श्री चौथ विनायक मंदिर मैं गणेश लक्ष्मी जी भोग लगाकर 156 भोग की झांकी सजी
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 27 मार्च महुवा उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री चौथ विनायक मंदिर, गणेश चौक महुवा में होली की दौज पर गणेश मंदिर को पुष्पा से सजाकर भगवान श्री गणेश एवं लक्ष्मी मां की प्रतिमा को पुष्पों से सजाकर छप्पन भोगों की झांकी सजाई गई
आयोजक टीम के इंद्रेश बंसल ने बताया कि महुवा कस्बे के प्राचीन चौथ विनायक मंदिर पर होली कीदौज बुधवार के अवसर पर भक्तजनों के सहयोग से 1 56 प्रकार के मिष्ठानों भोग प्रसादी का आयोजन किया गया। भोग प्रसाद कोमहुवा कस्बे के भरतपुर रोड स्थित रामबाबू की बगीची से भक्तों द्वारा सजा करके डीजे कि धुन पर नाचते गाते हुए भक्तों ने प्रसादी को अपने सिर पर रखकर गणेश चौथ विनायक मंदिर पहुंच कर सजाया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश व लक्ष्मी जी सहित पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों की सजावट कर मंदिर को महकाया गया । 156 प्रकार के व्यंजनों का भगवान के भोग का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए के लिए सांय 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहा ।
इस अवसर पर पुजारी महेश शर्मा , इंद्रेश बंसल शिव भक्त, जीतू, मुकेश बालाहेडी, पंडित महेश आचार्य, राजूसाहू , पुनीत सेन, गोलू सोनी, नितिन सोनी, गोपुत्र अवधेश अवस्थी सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे