महिलाओं ने चौथ माता का उपवास रख किया भजन कीर्तन

Mar 28, 2024 - 18:31
 0
महिलाओं ने चौथ माता का उपवास रख किया भजन कीर्तन

सकट कस्बे के प्राचीन  चौथ माता के मंदिर में गुरुवार को चैत्र कृष्ण पक्ष की तृतीया को सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता का व्रत श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता के मंदिर पहुंचकर चौथ माता की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की और मत्था टेक माता से परिवार की खुशहाली की कामना। मंदिर के पुजारी हितेश व बंटी पाराशर ने बताया कि इस दौरान सकट गांव की महिला सखी मंडल की महिला कलाकार ममता मीणा, सुनीता जैमन, सीमा चौधरी, संतोष जैमन व कमपुरी लाटा, सरोज, संतोष जैमन ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर चौथ माता, शिव जी, राम जी, हनुमान जी, खाटू श्याम जी व भैरू बाबा आदि देवी-देवताओं के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। वही भजनों पर कई महिलाएं थिरकती हुई नजर आई। पुजारी ने बताया कि चौथ माता के व्रत के मौके पर महिलाएं नए-नए परिधान पहनकर भजन गाती हुई मंदिर पहुंची। इस मौके पर चौथ माता मंदिर में सुहागिन महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही है। चौथ माता मंदिर पर कई महिला श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर माता रानी को पोशाक व सिंगार की सामग्री चढाई। चौथ माता के व्रत के मौके पर सकट कस्बे का समूचा वातावरण चौथ माता के जयकारों से धर्ममयी हो गया। सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता का व्रत रखकर चौथ माता की पूजा अर्चना की वही मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में महिलाओं ने समूह में बैठकर माता की कहानी सुनी व सूर्य देव को जल चढ़ाकर बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद  लेकर चौथ माता से अखंड सुहाग व सुख समृद्धि की कामना की मनौती मांगी और अपने से बड़ी महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं देर रात चांद दिखने पर चौथ माता को जल चढ़ाकर अपना व्रत पूरा किया। चौथ माता के व्रत पर घरो में तरह-तरह के पकवान बनाए गए तथा चौथ माता को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया गया। इस मौके पर मंदिर में विराजित चौथ माता संतोषी माता शिव जी हनुमान जी भैरू बाबा की प्रतिमाओं की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। चौथ माता के व्रत के मौके पर माता के दर्शनों के लिए आस-पास के गांव व ढाणियों के अलावा यहां दिल्ली जयपुर अलवर दौसा राजगढ़ बांदीकुई बसवा टहला सहित अन्य जगह से श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर किशन लाल मीणा, गोपाल पांचाल, सुदामा मीणा, बसंती सैनी, मंगनी, गल्ला, किरण, पुष्पा, गीता, सीता, केसंती, अनेश, प्रेम, कमलेश, मीरां, सोमोती, सरिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

  •  राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................