शीतला माता मेले में होगा चंग धमाल व कुश्ती दंगल का आयोजन
बाघोली में शीतला माता के मेल को लेकर हुई बैठक
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के पावर हाउस के पास गुरुवार को शीतला माता मेले को लेकर मेला कमेटी की कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शीतल संस्था के संचालक जय सिंह ने की। बैठक में सर्व समिति से 1 अप्रैल को शीतला माता मेला भरने व रविवार रात्रि को स्थानिक कलाकारों द्वारा भजन संध्या व रविवार रात्रि को पहले दिन पकवान बनाने आदि का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी बताया कि सोमवार को दिन में मेला भरेगा। सुबह शीतला माता के मंदिर में ठंडा भोजन का भोग लगेगा। दोपहर मेले में 3:00 बजे से चंग धमाल प्रतियोगिता का कलाकारों द्वारा नृत्य पेश व छंद, धमाल का कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। दोपहर 3:00 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी जो रात्रि तक चलेगी। कुश्ती में आने वाले पहलवानों को अपना पहचान के लिए आईडी कार्ड साथ लाना पड़ेगा। जो पहलवान आईडी नहीं लेकर आवेगा उसको कुश्ती दंगल से बाहर रखा जाएगा। कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपी।इस दौरान नागरमल सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी,सरदाराराम माली, बाबूलाल तसीड, प्रभु भक्त, सहायक प्रधानाचार्य मुकेश सैनी, बाबूलाल , मोहनलाल भजनी, जेपी सैनी, जगदीश डॉक्टर, किशन लाल सैनी, राकेश सैनी सहित कई मेला कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।