उदयपुरवाटी जल संघर्ष समिति के तत्वाधान में महिलाओं द्वारा पेयजल को लेकर विरोध प्रदर्शन
पहाड़ी बेल्ट के पेयजल किल्लत वाले गांवो के लिए विशेष बजट दिया जाए- केके सैनी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज इंद्रपुरा में महिलाओं द्वारा पेयजल को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही किशोरपुरा, चौफुल्या में-होली चंग छंद धमाल पखवाड़ा अन्तर्गत चंग पर गायन प्रस्तुत करके जगह जगह ,होली की रामा-श्यामा करते हुए,पानी की मांग करते हुए चंग,छंद धमाल नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुतियां दी।संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने बताया कि पेयजल व्यवस्था नहीं होने तक उदयपुरवाटी में लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।
जल संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी ने पहाड़ी बैल्ट के किल्लत वाले गांवों के लिए विशेष बजट की पुरज़ोर मांग की है। इंद्रपुरा में महिलाओं ने पानी की मांग करते हुए माया व मंजू सैनी ने दर्जनों महिलाओं के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा में उसी उम्मीदवार, पार्टी के समर्थन में वोट देंगे जो पानी के समाधान करवाने में मददगार होगा अन्यथा हम चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान सुमा देवी,झुमा देवी, ग्यारसी देवी,रूक्मा,बरजी देवी, सीमा, सावित्री, पूजा अनिता, माया, मंजू, प्रकाश, राजू, मनोहर लाल, श्यामू, राजेन्द्र, सीता राम, रामावतार, निरंजन आदि अन्य दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहकर पेयजल समाधान होने तक संघर्ष करने का संकल्प किया है।