भिवाड़ी में तेज आंधी के साथ हुई ओलो की बरसात: छतों पर बिछी सफेद चादर, दो दिन खराब रहेगा मौसम

अलवर सहित 15 जिलों में ओले गिरने की आशंका

Mar 29, 2024 - 18:36
Mar 30, 2024 - 07:41
 0
भिवाड़ी में तेज आंधी के साथ हुई ओलो की बरसात: छतों पर बिछी सफेद चादर, दो दिन खराब रहेगा मौसम

भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में आज शाम 5 बजे मौसम ने अचानक बदल गया। आसमान में काली घटाएं छा गईं। देखते ही देखते तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और उसके साथ झमाझम बारिश होने लगी करीब 5 मिनट बूंदाबांदी होने के बाद आसमान से सफेद आफत के रूप मे ओले बरसने लगे। करीब आधे घंटे तक जमकर ओले पड़े इसके साथ ही तेज बारिश भी हुई जिससे सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया। तेज बारिश और ओलावृष्टि से जो व्यक्ति जहां था वहीं पर थम गया। जमीन और छतों पर मोटे-मोटे ओलों की सफेद चादर बीछ गई
दोपहर बाद अचानक बढ़ी गर्मी गर्मी को देखते हुए जहां लोगों ने कूलर और पंखे सभी चला दिए थे, लेकिन शाम होते-होते जबरदस्त आंधी के साथ तेज ओलों की बरसात ने मौसम को बदल कर रख दिया और तापमान जहां दिन में 35 से 38 डिग्री तक पहुंच गया था, वही शाम होते-होते तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस पर जा लगा। इस तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को गेहूं की फसल में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।इस समय सरसों की फसल तो कट चुकी है लेकिन गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार खड़ी है। तेज ओलावृष्टि से फसल के पूरी तरह बर्बाद होने की आशंका है। पूरा आंकलन तो खेतों में सर्वे होने के बाद ही सामने आएगा।

 राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुरुवार शाम से एक्टिव हो गया है। इसके असर से आज राजस्थान के 15 जिलों में बिजली चमकने, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 2 दिन आंधी-बारिश के साथ बिजली चमक सकती है। इस सिस्टम का असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा।
आज  अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में 30 से 50 KM की स्पीड तक हवा चल सकती है। बारिश के साथ ही ओले भी गिरने की आशंका है।आने वाले 24 घंटो में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने और आगामी 2-3 दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है।
कल भी रहेगा असर:: -इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 मार्च को रहेगा। 30 मार्च को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................