आबकारी और पुलिस कि संयुक्त कार्यवाही के दौरान दो हजार लीटर वाश नष्ट तीन भट्टियों को तोडा बनाने वाले मौक से हुए फरार
रामगढ़ ,अलवर
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब कि वाश को नष्ट करने के साथ मौके पर लगी भट्टियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया।
रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह व आबकारी विभाग की संयुक्त भारी पुलिस बल के साथ रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव के जंगल में दबिश दी जहां पर पुलिस एवं आबकारी दल को देख अवैध हथकड शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए।
मौके पर पुलिस ने तीन भट्टियों को तोड़कर 2000 लीटर वाश को नष्ट कर दिया ।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहजपुर के जंगल में अवैध हथकड शराब निकालने का कारोबार चल रहा है । पुलिस ने इसकी सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया इस पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सहजपुर गांव के जंगल में दबिश जहां पर अवैध हथकड शराब निकालने वाले मौके से फरार हो गए थाना अधिकारी बताया कि आगे भी इस प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी । नष्ट की वाश की अनुमानित राशि करीबन एक लाख बताई जा रही है ।
- अनिल गुप्ता