दो दिन से खुले कुए में गिरे सांड को निकाला सुरक्षित
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे की समीप राजगढ़ मंडावर सड़क मार्ग पर स्थित खोहरा मावली ग्राम में दो दिन से खुले कुए में गिरे गौवंश को जूगनू तंबोली एवं अलवर से आई एन डी आर एफ टीम ने मशक्कत कर बाहर निकाल कर स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया।
प्रकरण अनुसार खोहरा मलावली ग्राम में स्थित एक खुले कुए में विचरण करते हुए एक गौवंश गिर गया।इसकी सूचना पटवारी सुरेश ने उपखंड अधिकारी सीमा खेतान को दी। इसपर उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने नगरपालिका राजगढ़ के अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा को दी। अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगरपालिका कर्मचारी जूगनू तंबोली को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही जूगनू तंबोली टीम को लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर अलवर से आई एन डी आर एफ की टीम ने गौवंश को निकालने का प्रयास किया लेकिन टीम सफल नहीं हो पाई। इसमें बाद जूगनू तंबोली ने टीम की सहायता से खुले कुए में उतर कर गौवंश को बाहर निकाल लिया। गौवंश प्रेमियों ने जूगनू तंबोली की टीम की सराहना करते हुए। उपखंड अधिकारी सीमा खेतान और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा का आभार व्यक्त किया।।
- अनिल गुप्ता