17 साल से फरार 4 हजार के इनामी बदमाश उमर मेव ने न्यायालय में किया समर्पण
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -22 सितंबर एस पी देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना एवं वृताधिकारी मदनलाल जैफ के निर्देशन में उप खंड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस के द्वारा लगातार दी जा रही दबिशो के दबाव में आकर इनामी बदमाश उमर 42 बर्ष पुत्र हुल खां मेव निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा यू0पी0 ने बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया।
जिसके बाद एएसआई नवाब सिंह ने उक्त आरोपी उमर पुत्र हुल खां मेव निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा यू0पी0 को गिफतार कर लिया है। उक्त आरोपी एक लूट के मुकदमे में विगत 17 वर्ष से फरार चल रहा था । जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 4 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसआई सिंह के अनुसार 20 जुलाई 2004 को गोविन्द पुत्र जगदीश शर्मा निवासी दयानगर कोलोनी अलवर अपने दोस्तो के साथ मार्शल गाडी से धौलपुर जा रहा था। जिनको 15-20 बदमाशान द्वारा अवैध हथियारों से लैस होकर ड़ीग उप खंड के नगर रोड पर स्थित गांव पान्हौरी के पास रोककर उनसे लूटपाट की गई थी। जिस पर पीड़ित गोविंद शर्मा द्धारा उक्त लूटपाट का मुकदमा थाना ड़ीग में दर्ज कराया गया था।