आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में बकरी चरा रहे 40 वर्षीय चरवाहे की मौत
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग-22 सितंबर डीग उपखंड के गांव जनूथर में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से वंहा बकरी चरा रहे एक अधेड़ चरवाहे की मौके पर ही वमौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गांव जनूथर निवासी राजेश पुत्र जोरमल सक्का मुसलमान ने अपने मर्ग रिपोर्ट में बताया है कि उसका बड़ा भाई राजेंद्र 40 वर्ष पुत्र जोरमल बुधवार की दोपहर गांव जनूथर जंगल में बकरियां चराने गया था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक बारिश होने लगी तो वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।