ट्रक में 10 गोवंश 5 बछड़े ठूस ठूस कर भरे हुए थे पशु तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज , तीन गिरफ्तार
आसींद --रूप लाल प्रजापति
रायला अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर मंगलवार रात्रि को ग्रामीणों ने एक ट्रक मे ठूस -ठूस कर बछड़े व गोवंश ले जाते हुए पकड़ा ।इसकी सूचना रायला पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर से एमपी कि ओर जा रहा था ट्रक उसमें 10 गोवंश व पांच बछड़े ठूंस ठूंस कर भर रखे हुए थे ट्रक के ऊपर तड़पाल ढका हुआ था पीछे के भाग में पाटिये लगे हुए थे ग्रामीणों ने लांबिया टोल टैक्स पर उनको पकड़ा जिसमें छोटे बछड़े भी थे। यह किसी कारखाना में कटने के लिए जा रहे थे । ट्रक को रायला थाने पर लाया गया ओर गोवंश और बछड़े को महावीर गौशाला को सुप्रित किया गया रायला पुलिस ने पशु कुर्ता गौ तस्कर अधिनियम के तहत वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तीनो आरोपी को भी गिरफ्तार किया यह ट्रक अजमेर से एमपी की ओर जा रहा था गौ सेवक व शिवसेना के प्रमुख व ग्रामीणों की मदद से इस ट्रक को पकड़ा गया ट्रक को तेज गति से ले जा रहा था वह भागने का भी प्रयास कर रहा था मगर लांबिया टोल टैक्स पर गोवंश से भरा ट्रक 10 गोवंश और व पांच बछड़े ठूस ठूस कर भरे हुए थे वह रस्सी से पैरों को बांध रखा था तिरपाल की मदद से इन को ढक रखा था पीछे से ट्रक में पटिया लगा रखा था बंनेड़ा शिवसेना प्रमुख शांतिलाल वैष्णव नवग्रह आश्रम मोतिबोर खेडा व किसान मोर्चा जिला महामंत्री महिपाल सिंह चौधरी , चरण सिंह , महावीर जाट , दीपक जांगिड़ , नोरत लुहार , पौलु गुर्जर , सद्दाम हुसैन , बजरंग प्रजापत के द्वारा साहू किशन माली सागर अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे