चैक अनादर के मामले में 1 वर्ष की सजा व जुर्माने से किया दंडित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मैसर्स जय बजरंग सुल्ज़ के प्रोपराइटर बुद्धराम मंडावरिया की मैसर्स कामधेनु टेक्स फेब प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे बकाया राशि 153150 रुपये में से मैसर्स कामधेनु टेक्स फेब प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर केदारमल राठी द्वारा 136646/- रुपये के भुगतान बाबत जारी चैक उसके बैंक खाते से बिना भुगतान अनादरित कर लौटा दिए जाने पर व बावजूद नोटिस रकम आरोपी केदारमल राठी द्वारा बुद्धराम को भुगतान नही किये जाने से सक्षम न्यायालय में धारा 138 एन. आईं. एक्ट के तहत मामला अधिवक्ता रमेशचंद शर्मा के मार्फत दर्ज करवाया, जिसमे विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट, एन. आईं. एक्ट प्रकरण संख्या-2 भीलवाड़ा ने निर्णय/दण्डादेश पारित फरमाते हुए अभियुक्त केदारमल राठी को अपराध धारा 138/141 एन. आई. एक्ट के तहत दोषी मानते हुए 1 वर्ष के साधारण कारावास की सजा व 250000/- रुपये जुर्माना/क्षतिपूर्ति से दंडित किया है।