40 गाँवो की आगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम चन्द जैन) लूपिन संस्था द्वारा मंगलवार को डीग उप खण्ड के गॉव अऊ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जन समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिये सरकार की प्रमुख 13 जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुचाने के लिये बाल विकास परियोजना डीग के क्लस्टर अऊ व सिनसिनी के अंतर्गत आने वाले 40 गॉवो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व आशा सहयोगिनी को प्रशिक्षण दिया गया। गॉव अउ के आंगनवाड़ी केंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रदीप पांडेय की मौजूदगी में प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को राजश्री योजना, स्वास्थ बीमा योजना, बाल विकास योजना, निःशुल्क जांच योजना, पालनहार योजना, सुकन्या संवृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, छत्रवती योजना, जीवन ज्योति योजना, किशोर एवम किशोरी निःशुल्क दवाई योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि सरकारी योजना की जानकारी दी गयी। लूपिन के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता ने लूपिन संस्था द्वारा जन हित मे संचालित सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया जिसमे उन्हों ने आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन, सभी प्रकार के प्रशिक्षण, बेरोजगारो के लिये रोजगार आदि की चर्चा की। इस मौके पर अंशुल गुप्ता भी मौजूद रहे।