सीसी सड़क निर्माण कार्य आदेश में 400 मीटर और बनाई 300 मीटर: पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने रूकवाया कार्य, आमजन व अधिकारियो के बीच तीखी नोक-झोक पुलिस थाने पहुंचा मामला
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में बन रही सीसी सड़क कार्य आदेश में बननी 400 मीटर और बनाई 300 मीटर 100 मीटर का गफलत को ठेकेदार की मनमानी की शिकायत के बाद भी मोनिटरिंग विभाग मौन धारण करने से मौके पर इस सड़क को लेकर वार्ड में तनातनी का माहौल हो गया इस पर विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे मगर मामला समाधान होता नही दिखा पार्षद सहित वार्ड वासियों ने कार्य को बीच रास्ते पर बैठकर रुकवा कर धरना प्रदर्शन किया।
तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की अनुशंषा पर 22 सड़कों का इन दिनों मुख्यमंत्री बजट घोषणा के दूसरे पेज 4 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसमें वार्ड नंबर 11 में ठेकेदार की ओर से मनमानी करने से वार्ड वासी खफा हो गए सीसी रोड निर्माण कार्य आदेश के अनुसार 400 मीटर जगह बनाई 300 मीटर रोड 100 मीटर का गफलत करने पर गुरुवार को पार्षद सहित वार्ड वासियों ने निर्माण कार्य के आगे बैठकर कार्यों को रुकवाया गया, कार्य रुकवाने की सूचना के बाद मोनिटरिंग कर रहे पी डब्ल्यू डी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच कर वार्ड वासियो से समझाईश की मगर वार्ड वासी नही माने वार्ड वासियो व ठेकेदार के बीच तीरवी नोक झोक हुई मामला थाने तक पहुंचा नगर पालिका वार्ड संख्या 11 निवासी नेहरू रोड खारसियावास तखतगढ़ ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल को पत्र भेजकर अवगत कराया कि तखतगढ़ नगर पालिका में वार्ड संख्या 11 में मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के तहत वार्ड नंबर 11 में 18 लाख की लागत से 400 मीटर रोड स्वीकृति की गई है यह रोड अंबाराम हिरागर के मकान से होते हुए कुयाराम देवासी के मकान तक लेकिन ठेकेदार द्वारा 100 मीटर रोड छोड़कर बनाया जा रहा है ।
इस वार्ड में गरीब घुमक्कड़ जाति के लोग रहते हैं। ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है। इस वार्ड में यह रोड 400 मीटर स्वीकृति है। लेकिन मौके पर केवल 300 मीटर ही बनाया जा रहा है अंत किस रोड में की जाने वाली धांधली की जांच करने के बाद व पार्षद स्वीकृति के बाद ही भुगतान किया जाए। इसको भी भेजी प्रतिलिपि पार्षद द्वारा मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री को शिकायत भेजने के बाद प्रभारी मंत्री पाली जिला कलेक्टर पाली एसडीएम सुमेरपुर सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय जयपुर एक्स ई एन बाली सहायक अभियंता सुमेरपुर कनिष्ठ अभियंता सुमेरपुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष सहित कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी प्रतिलिपि भेजी है।