भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम पर 40 वां राष्ट्रीय कुश्ती दंगल कुम्भ का हुआ शुभारम्भ
चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग बोले कुश्ती भरतपुर की पहचान, भरतपुर में प्रत्येक पंचायत समिति में बनेंगे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, लुपिन के सीताराम गुप्ता ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श गांव किया जाऐ विकसित
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) जिला कुश्ती संघ के द्वारा भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम में शुरू हुये दो दिवसीय 40वें राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का शुभारम्भ तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की तथा जिला कलक्टर नथमल डिडेल , पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई एवं लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में लोहागढ केसरी , कुमार एवं किषोर खिताब की कुश्तियां होंगी जिनमें लोहागढ केसरी खिताब के विजेता को एक लाख रूपये का नकद पुरूस्कार दिया जायेगा। इस दंगल में राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के करीब 110 पहलवान भाग ले रहे हैं। कुश्ती दंगल का शुभारम्भ करते हुये तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.गर्ग ने कहा कि भरतपुर ने कुश्तियों के लिये अपनी अनूठी पहचान बनाई है इसे बरकरार रखने के लिये आज भी भरतपुर के नौजवानों का कुश्ती के प्रति विशेष लगाव रहा है यही कारण है कि आज दूर दराज के गाॅवों में कुश्ती के अखाडे मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढावा देने के लिये खेल नीति बनाई है जिसके तहत सभी पंचायत समितियों में मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम बनाये जायेंगे । भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत मुख्यालयों पर स्टेडियम बनाने के कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेगा जिस पर करीब 50 लाख रूपये खर्च होंगे। इन स्टेडियमों में पेयजल, ट्रेक का निर्माण एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें और सेना एवं पुलिस की भर्ती की तैयारी भी शुरू कर सकें। उन्होंने भरतपुर के विकास के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि इस बार बजट में विकास के लिये पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है । इस बजट के द्वारा होने वाले कार्योंं में सभी लोगों को अपना सहयोग देना होगा तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि नगर निगम स्टेडियम के विकास एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के कार्य में सहयोग करेगी। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने पहलवानों से आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिभा का परिचय दें और किसी तरह के विवाद में शामिल नहीं हों। प्रारम्भ में जिला कुष्ती संघ के अध्यक्ष एवं लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री अषोक गहलोत एवं तकनीकी व संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने पूर्वी राजस्थान को इस बार बजट में काफी सौगातें दी हैं जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक गाॅव को आदर्श गाॅव के रूप में विकसित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि लुपिन फाउण्डेशन ने परमदरा गाॅव को खेलगाॅव के रूप में विकसित किया है। मुख्य अतिथि ने लोहागढ केसरी खिताब के लिये कुष्ती लडने वाले पहलवान अशोक बांसरोली व नई दिल्ली के सुमित मलिक को हाथ मिलवाकर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में सुमित मलिक अंकों के आधार पर विजयी रहे। कार्यक्रम का संचालन चुन्नी कप्तान ने किया । शुभारम्भ के अवसर पर संजय शुक्ला ,पंकज गोयल, सतीश सोगरवाल, उद्ववदास अरोडा, चंद्रवीर , जगदीश बंजी, मानसिंह रेंजर , दलवीर हाथी, बाबूसिंह , रैफरी तेजेन्द्र लाल ,रामबाबू विद्रोही, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह चाहर भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रथम दौर की हुई कुश्तियों में लोहागढ केसरी खिताब में पुष्पेन्द्र सोनीपत, मोनू छत्रशाल, योगेश दिल्ली , खैरा स्टेडियम , पवन दिल्ली , कुमार खिताब की कुष्तियों में विष्णु चाहर , सुमित परमार , परमेन्दर , अमित ,मनोज , लक्ष्य विजयी रहे इसी प्रकार किषोर खिताब की कुष्तियों में विशाल , अवधेष , अनिकेत, आकाष और लोहागढ बसंत खिताब की कुष्ती में लक्ष्य बघेल , सुनील , लखन, यषपाल, राहुल व माधव विजयी होकर अगले दौर में प्रवेष कर गये।