झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मनाया मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने स्थापना दिवस
बहरोड (अलवर,राजस्थान) मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत के स्थापना दिवस पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत की बहरोड इकाई द्वारा बहरोड़ के आसपास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री जैसे कॉपी पेन रबर पेंसिल बांटी गई कार्यक्रम का नेतृत्व रेखा गोयल (तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया विपिन शर्मा (जोनल इंचार्ज जयपुर) व कमला लांबा (महिला प्रकोष्ठ तहसील प्रभारी ) जी ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है शिक्षा से ही हम आगे जा सकते हैं यह हमारे देश का भविष्य हैं आज के प्रोग्राम में रेणुका यादव (संगठन महामंत्री जयपुर ) रेखा गोयल (तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ) विपिन शर्मा (जोनल इंचार्ज जयपुर) कमला लांबा (तहसील प्रभारी महिला प्रकोष्ठ) व वीरेंद्र लांबा (तहसील अध्यक्ष पुरुष प्रकोष्ठ ) मीनाक्षी सिंघल (तहसील उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ )वह सौरव सैन तहसील अध्यक्ष बहरोड युवा प्रकोष्ठ ) जी मौजूद रहे।