कुएं में तैरता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान) तखतगढ़ के निकट पावा गांव के युवक का शव हिंगोला मार्ग के समीप कुए से शनिवार को मिला उक्त युवक 2 दिन से अपने घर से लापता हो गया था। घटना के संबंध में परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। इसकी सूचना तखतगढ़ थाना को दी गई। उसकी लाश शनिवार को एक कुएं से बरामद कि । उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने खरी खोटी सुनाई एवं उन्हें विरोध जताया संदेशउपस्थित में युवक की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार की दोपहर कुए से युवक की लाश बरामद किया गया। परिजनों व समाज के लोगों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है।
कुए से लाश बाहर निकालने के बाद परिजनों व काफी तादात में मौके पर पहुंचे समाज जनों लाश उठाने से इंकार कर दिया। मौके पर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने काफी समझाइश के प्रयास किए मगर शाम तक अज्ञात किए मगर शाम तक अज्ञात हत्यारों का राजफाश की मांग करते अड गए । दोपहर के बाद एडिशनल एसपी बर्जन सोनी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी काफी समझाइश के प्रयास किए मगर शाम तक लास मौके से नहीं उठाई। पावा गांव के युवक भीखाराम मीणा शव हिंगोला मार्ग समीप कुए से शनिवार मिला उक्त युवक 2 दिनों से अपने घर से लापता था। घटना के संबंध में स्वजनो खोजबीन शुरू की।
इसकी सूचना तखतगढ़ पुलिस थाने को दी। उसकी लाश कुवे से शनिवार को बरामद की गई। उसकी सूचना पर पहुंचे परिवार और समाज के लोग मौके पर पहुंची पुलिस को लाश को यह कहते हुए की हत्या का खुलासा नहीं होने पर हम लाश को नहीं उठाएंगे। पावा गांव में शव उठाने को लेकर दिनभर जिले की पुलिस समझाइश में जुटी हुई शनिवार देर शाम तक पुलिस परिजनों एवं समाज के लोगों से समझाइश करती रही समझा इसमें सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई तखतगढ़ थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी उप निरीक्षक निर्मल कुमार खत्री सुमेरपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह रानी थाना अधिकारी भगाराम मीणा सांडेराव पुलिस व पाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे आखिरकार शाम 8:00 बजे रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस शव उठाया