अवैध रूप से सरसो के लिए उर्वरक बेचते हुए 445 कट्टे किए जप्त
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) राजगढ़ सहायक निदेशक कृषि कार्यालय के कीटनाशक निरीक्षक एवं कृषि अधिकारी विश्राम मीणा ने थानागाजी में उर्वरक के अवैध कारोबार करने के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस को दी गई एफआईआर में बताया कि रविवार को एक गाड़ी में उर्वरक लोड हुआ था यह गाड़ी बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप थानागाजी के पास से ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम निवासी नोखा जिला बीकानेर द्वारा अनाधिकृत रूप से अज्ञात लोगों को माल उतारा गया अज्ञात लोगों द्वारा मौके पर किसानों को डीएपी व जैविक खाद 1300 रुपए प्रति बेचान किया गया जबकि प्रति बैग उर्वरक की एमआरपी एक हजार पचास रुपए अंकित है इसके बाद कुछ किसानों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस गाड़ी को थाने लाकर खड़ा कर दिया विभाग को सूचना मिलने पर उर्वरक निरीक्षण कर नमूना संधारण कार्य किया गया भेजे गए वीडियो के आधार पर उक्त उर्वरक क्रय करने वाले कृषक मदन लाल मीणा निवासी नाथूसर से संपर्क किया कृषक ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कट्टे गाड़ी से उतारकर तेरह सौ रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से 8 कट्टे खरीदे गए। ड्राइवर ओमप्रकाश एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उर्वरक का अवैध कारोबार किया गया और कृषकों के साथ धोखाधड़ी की गई जो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गैर कानूनी है उस गाड़ी में 445 बैग लदे हुए थे जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है