अच्छे संस्कारों व विचारों से व्यक्ति बनता है महान -दिनकर महाराज
चंवरा के जमवाय माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन सुनाया भक्ति ज्ञान वैराग्य सुखदेव जन्म प्रसंग
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चंंवरा गांव के जमवाय माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक दिनकर महाराज द्वारा भक्ति ज्ञान वैराग्य सुखदेव जन्म का प्रसंग सुनाया गया। बीच-बीच में रवि दाधीच टी सीरीज कलाकार एंड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। भागवत कथा के माध्यम से पंडित दिनकर महाराज ने कहा कि माता-पिता अपने संतान के प्रति विशेष ध्यान दें उसे सदमार्ग की शिक्षा का ज्ञान दें। इस भयंकर कलयुग में सावधान रहने की जरूरत है। पुराणों, गीता, भागवत, रामायण आदि घर पर विशेष रूप से पढ़ना चाहिए और घर के हर सदस्य को श्रवण करवाना चाहिए। इस दौरान सुरेंद्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीराम महरानियां, पोकर मल सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, किशोर सिंह आरआई, अभी, सुभान, अजय, समर, कार्तिक, बीसू, विशाल सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।