सर्वब्राह्मण समाज ने परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
नारायणपुर,अलवर(भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर कस्बे मे आज भव्य कलश यात्रा मुख्य रूप से भगवान परशुराम, शिव परिवार, राम दरबार की झांकियां ढोल नगाड़े जुलूस पर पुष्प वर्षा करते हुए अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए झांकी पुरुषोत्तम दास मंदिर से भगवान परशुराम मंदिर तक पहुंची अद्भुत अलौकिक दृश्य था जो अपने आप में बयान कर रहा था कि संगठन में शक्ति होती है मातृशक्ति का अनुशासन लाजवाब पुरुष भी इसमें पीछे नहीं थे जगह-जगह ठंडे शरबत की प्याऊ लगी हुई थी एवं उसके बाद सम्मान समारोह की बेला में छात्र छात्राओं का नवनियुक्त प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
पंडित और पुजारियों का भी सम्मान किया गया गायक कलाकार श्वेता शर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया पूजा अर्चना में सभी ने भाग लिया मुख्य रूप से पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत डॉ रोहिताश शर्मा अभिषेक मिश्रा जितेंद्र शर्मा गजेंद्र ज्ञानपुरिया मंत्र प्रकाशदास एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे साथ ही साथ अपने आशीर्वाद स्वरुप वचन भी कहे आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया पढ़ोगे लिखोगे आगे बढ़ो गे तभी आपका और आपके समाज का नाम होगा सभी राजनेताओं ने वक्ताओं ने एक ही संदेश दिया प्रेम प्यार सुखचैन समरसता और सौहार्द के साथ सभी समाज को लेकर आगे बढ़े जिससे कि एक अच्छा संदेश क्षेत्र में और देश में जा सके पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ब्राह्मण समाज कभी पीछे नहीं हटे गा एक वक्ता ने यह भी कहा कि एक दूसरे की निंदा करना छोड़ें और एकजुट रहें राजनीति आएगी जाएगी लेकिन एकता अखंडता बनी रहे यही सच्चे समाज की पहचान होती है पत्रकार भारत कुमार शर्मा। इस मौके को पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा प्रशिक्षित आरपीएस मनीषा एवं थाना प्रभारी सहित स्टाफ मौजूद रहा पुरुषोत्तम दास मार्केट से और परशुराम मंदिर तक अनुशासन बनाने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करवाने शांतिपूर्ण आयोजन करवाने के लिए बधाई के पात्र हैं