विधायक बाबूलाल बैरवा ने कई सड़कों का किया शिलान्यास: मरम्मत के लिए मंजूर हुए चार करोड़
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज)
विधानसभा क्षेत्र कठूमर के नगर पालिका परिक्षेत्र खेरली में बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत के लिए विधायक कठूमर बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर 398.51 लाख रुपए मंजूर हुए हैं जिनका शिलान्यास मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने किया। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत एक विशेष फंड का गठन किया है जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से सभी नगर पालिकाओं में सड़कों के मरम्मत कार्य की जाने हैं इसी घोषणा के तहत नगरपालिका के लिए उक्त राशि मंजूर हुई हैं। जिनमें पालिका क्षेत्र की 23 सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। बुधवार को जिसका उद्घाटन विधायक बाबूलाल बैरवा ने कठूमर रोड पुलिस थाने के सामने किया जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर विधायक पुत्र एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा रहे। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने अपने उद्बोधन में सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराते हुए आमजन से ऐसा कोई भी कार्य जो विकास के से जुड़ा हो बताने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने कन्या महाविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत रहना बताया। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित छूट का लाभ देते हुए अधिकाधिक पट्टे देने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया, अधिशाषी अधिकारी किंगपाल सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता ब्रजमोहन मीणा, पार्षद जगदीश लखेरा, विधायक निजी सहायक एवं पार्षद वीरू बैरवा, थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश दीक्षित उर्फ पिंकू श्याम शर्मा,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राजकुमार जैन, पार्षद मुरारी सैनी, पार्षद चीनेश बंसल, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जैन एवं भजन लाल मीणा, जगराम वैद्य, , समाजसेवी कमल नरूका, प्रमोद शर्मा, संतोष कैरव, आशीष दीक्षित उपस्थित रहे।