गोविन्दगढ़ कस्बे में फिर मिला 5 कोरोना पॉजिटव मरीज, 64 हुई कोरोना पॉज़िटिवो संख्या
गोविंदगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ क्षेत्र में कोरोना कहर लगातार जारी है दिन प्रतिदिन बढ़ रही है मरीज की संख्या
* वहीं आज सवेरे 8 बजे प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट मे गोविंदगढ़ क्षेत्र मे 5 कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए
*गोविंदगढ़ क्षेत्र मे कुल पॉज़िटिव मामले हुये 64
* गोविंदगढ़ कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित 45 वर्षीय फल फ्रूट विक्रेता के कोरोना पोजोटिव आने से गोविंदगढ़ क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई गौरतलब है की यह फल विक्रेता पूरे क्षेत्र मे अपने कोल्ड स्टोरेज के जरिये केले सप्लाई करता है
* रामबास निवासी 45 वर्षीय ओर 32 वर्षीय युवक पॉज़िटिव आए है ये दोनों भी गोविंदगढ़ मे फल फ्रूट का कार्य करते है ओर सबसे प्रमुख बात यह है की गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ही ये कार्य करते है
* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर अभी तक नही हुई सभी दुकानदारो की सेंपलिंग । दुकान पर कार्य करने वाले सभी लोग अभी है जांच से दूर
* स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के बाद भी अभी तक फल फ्रूट , सब्जी विक्रेताओ ओर किराना व्यापारियो की जांच नही हो पाई है
* गोविंदगढ़ कस्बे मे 45 वर्षीय ओर 55 वर्षीय मेडिकल प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले युवक आए कोरोना पॉज़िटिव
*मेडिकल क्षेत्र से होने के कारण कस्बे के निवासी है दहशत मे
-गोविंदगढ़ कस्बे में लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने कोरोना की चैन को तोड़ने के उदेश्य से चौपड़ मुख्य बाजार मैं कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया था जहां 36 दुकानदारों के सैंपल लिए गए
-डॉ एम आर चौधरी ने बताया कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और इनकी रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग की जाएगी जिससे कि कोरोना की चैन को तोड़कर पॉजिटिव केसों पर रोक लगाई जा सके
* मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, संपर्क मे आए लोगो की सूची बनाकर लिए जाएंगे सैंपल
* लगातार बढ़ रही पॉजिटिव मरीजो की संख्या व लोगों की लापरवाही
प्रशासन के लिए बनी चुनौती