20 वर्षीय युवती के साथ 5 लोगों ने किया खोटा काम: फिर 10 हजार रुपयों में दूसरे को दिया बेच
जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हो कारोई पुलिस थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी।
गुरला: (भीलवाडा, राजस्थान) कारोई थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती के साथ 6 माह पहले हुई घटना से पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकलकर जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुँची। जहां से हुए आदेशो के बाद कारोई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। कारोई पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बंशी पिता धर्मा रेबारी, बद्री लाल पिता धर्मा रेबारी निवासी मोटरास, कल्लू पिता मेघाराम व पुखराज पिता मेघाराम रेबारी निवासी देवासी की ढाणी रास बाबरा, घाशीराम रेबारी निवासी थरासमी जिला पाली को आरोपी बनाया। पीड़िता का आरोप हैं कि उसका मोबाइल नंबर उसके काका के बेटे से बंशी लाल ने लिए थे फिर बंशी लाल उससे बात करने लग गया और शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर युवती को करीब 6 माह पहले गाड़ी लेकर गांव आया उस गाड़ी में बंशी, बद्री, घासी, पुखराज व कल्लू सवार थे। जिन्होंने युवती को गाड़ी में बिठाया और पाली ले गए । वहां बंशी ने 10 दिन तक खोटा काम किया। बाद में बंशी ने 10 हजार रुपयों में बद्री को बेच दिया । बद्री ने भी 15 दिन तक युवती के साथ खोटा काम किया और युवती को डराता धमकाता रहा और कहता रहा कि जो तेरे साथ करें उसे करने दे । बाद में बद्री ने उसे 10 हजार में कल्लू को बेच दिया। कल्लू उसे भीलवाड़ा से बेंगलुर ले गया वहां कल्लू ने युवती के साथ 1 माह तक रखकर खोटा काम किया। इसके बाद कल्लू ने 20 हजार में पुखराज को बेच दिया । पुखराज युवती को बेंगलुर से रास बाबरा ब्यावर ले आया । यहां पुखराज ने 1 माह तक रखा और उसने भी खोटा काम किया। और पुखराज ने युवती को 5 हजार में घाशीराम को बेच दिया। घासी राम युवती को खैरवे ले गया वहां बंधक बनाकर 15 दिन तक खोटा काम किया । वहां से कल्लू राम उसे रास बाबरा ब्यावर ले गया । बाद में कल्लू ने दो-तीन महीने खोटा काम किया । जव पीड़िता युवती को वहां से मौका मिला तो अपने भाई को फोन लगाकर अपनी आपबीती बताई। पीड़िता की सूचना पर उसका भाई कारोई पुलिस को साथ लेकर रास बाबरा ब्यावर पहुँचा। जहां से युवती को यहां लाया गया। पीड़िता युवती का आरोप हैं कि पुलिस ने आरोपी से मिलीभगत कर युवती को एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम को आपबीती बताई । और भाई के साथ गांव चली गई। जहां सभी परिवार वालों को भी अपनी आपबीती बताई। इसके बाद हिम्मत जुटा कर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया और जांच डीएसपी गंगापुर को सौपी। अब पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।