हरियाणा कैनाल पर नौनेरा डूब क्षेत्र की पानी निकासी के लिए लगे 5 पंप सेट चोरी
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां उपखंड के गांव नौनेरा व किरावटा के पास से गुजर रही गुडगॉवां कैनाल के किनारे डूब क्षेत्र के पानी की निकासी के लिए दो कमरो मे लगाए गए पांच पंपसैटो को देर रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए घटना के बाद डूब क्षेत्र का पानी निकासी का कार्य फिर से रुक गया है और किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है|
पंपसेट लगाने वाले ठेकेदार रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि करीब ₹5लाख की लागत से गुडगांव कैनाल के किनारे दो अलग-अलग कमरे बनाकर 5 पंपसेट लगाए गए थे जिनसे डूब क्षेत्र के पानी को खींचकर गुडगॉवां कैनाल में डाला जाता था लेकिन देर रात्रि को अज्ञात चोर दोनों कमरों के ताले तोड़कर 5 लाख रुपए की लागत के पांच पंपसैटों को चोरी कर ले गए पंपसेट चोरी होने के बाद अब डूब क्षेत्र से पानी निकासी का कार्य रुक गया जिससे किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि घटना की सूचना जुरहरा थाना पुलिस को दे दी गई है| मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है|