लोक परिवहन बस ने पांच लोगों को कुचला
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21आगरा जयपुर महुआ हिण्डौन रोड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए। हादसे में लोक परिवहन की बस ओवर टेक के प्रयास में टेम्पो को टक्कर मारने के साथ ही महुआ से भैरू जी हिण्डौन जा रही पदयात्रा के यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैम्पो चालक ने महुआ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। टैम्पो में सवार परिवार कैला देवी से दर्शन कर वापस मध्यप्रदेश लौट रहा था। घायलों का महुआ अस्पताल में उपचार जारी है। इनमें से कुछ घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।लोक परिवहन बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया गया है। मृतकों में मध्यप्रदेश और बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं।जो कैला देवी करौली के दर्शन करके वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे। हादसे में राहगीर आसिफ अली उम्र 38 वर्ष निवासी हिण्डौन की मौत हो गई।पद यात्रा में शामिल देवकीनंदन उम्र 36 वर्ष निवासी गुर्जर मौहल्ला महवा ,मंगती जोगी उम्र 22 वर्ष निवासी सलैमपुर दौसा और उसके डेड बर्षिय बेटे प्रियांशु की भी मौत हो गई। टैम्पो में सवार मध्यप्रदेश के कासगंज निवासी गुलाव देवी उम्र 35 वर्ष की भी हादसे में मौत हो गई। हादसे में विहार, मध्यप्रदेश के छः लोग भी धायल हो गए।