खाटूश्यामजी जी की निशान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
लघु काशी के नाम से विख्यात श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में आयोजित होने वाले श्याम जागरण से पूर्व निशान यात्रा कृषि उपज मंडी प्रांगण से पूजा अर्चना एवं आरती करके प्रारंभ होकर बैन्ड बाजों के साथ कस्वा के विभिन्न मार्गों भुसावर दरवाजा, सीता राम जी मन्दिर, गोपाल जी मन्दिर,पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक होती ,श्री श्री 1008श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर,नया बस स्टैंड होती हुई कृषि उपज मण्डी प्रांगण में पहुंची। श्याम भक्त निशान यात्रा में नाचते गाते एवं खाटू श्याम जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।कस्बा का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। निशान यात्रा का कस्बे वासियों ने जगह जगह ठन्डा, पानी, शर्बत, एवं फूलों की बर्षा करके स्वागत सत्कार किया। सांय8.00बजे से श्याम जागरण का आयोजन राम श्याम बन्धु, ममता भारती, ज्योति शर्मा, बिष्णु बृजवासी ,सोन सिंह दीवाना श्याम जागरण में अपनी प्रस्तुति देंगे।