नालाखुदाई मे पांच माह टूटी भूमिगत पाइप लाईन, बस्ती में गहराया पेयजल संकट
बयाना,भरतपुर
बयाना 01 अगस्त। बयाना उपखंड के गांव ब्रम्हबाद की जाटव बस्ती में जलदाय विभाग की भूमिगत पाइप लाइन में कई माह से पानी नही आने से बस्ती के वाशिंदे पेयजल के लिए तरस रहे है। बस्ती निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डीसी बौद्ध ने बस्ती में पेयजल आपूर्ती सुचारू कराने की मांग करते हुए अधिकारीयों को बताया है कि ब्रम्हबाद में स्थित जलदाय विभाग की योजना से जुडी भूमिगत पाइप लाइन करीब पांच माह पूर्व गांव में नालाखुदाई के दौरान जेसीबी से टूट गई थी। जिसे ठीक करने बावत् कई बार विभागीय अधिकारीयों व कर्मचारीयों को कहा गया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। जिससे इस पाइपलाइन में आने वाला पानी भी व्यर्थ बह रहा है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट