5 साल का बच्चा कोरोना के खिलाफ लोगो को कर रहा जागरूक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जब कोरोना की भयानक महामारी से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय में 5 साल के एक मासूम बच्चे ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का 17 सेकंड का एक वीडियो बनाया है। दिलचस्प बात ये है कि यह वीडियो उसने बिना किसी की सहायता के बनाया है। युगीन नाम का यह बच्चा मासूमियत से कह रहा है, हैलो दोस्तों, मेरा नाम है युगीन दाधीच , मैं भीलवाड़ा से आया हूँ और मैं कोरोना के बारे में आपको कुछ बताना चाहता हूँ। कोरोना में हाथ धोइये, मास्क पहनिए, बाहर मत जाइए और घर में रहिए। युगीन के पिता योगेश बालिका स्कूल पुर में व्याख्याता हैं और गतवर्ष लॉकडाउन के पहले दिन से ही इस वर्ष 10 मार्च तक कोरोना के खिलाफ चैक पोस्ट, ट्रेन से यात्री भेजने, कोविड निगरानी, जनजागरूकता जैसी विभिन्न ड्यूटियाँ दे चुके हैं।