5 बर्ष पहले कट्टे की नोक पर मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों से नगदी और मोबाइल लूटने का 4 हजार का इनामी आरोपी रफ्तार

Oct 10, 2021 - 01:18
 0
5 बर्ष पहले कट्टे की नोक पर मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों से नगदी और मोबाइल लूटने का 4 हजार का इनामी आरोपी रफ्तार

डीग / भरतपुर / पदम जैन 

डीग -9 अक्टूबर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गांव इकलेरा के पास दबिश देकर  4 हजार रूपये के इनामी बदमाश मकसूद पुत्र नन्ना उर्फ नन्नू जाति मेव उम्र 38 साल निवासी लहचौरा उर्फ दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी एक लूट के मामले में फरार चल रहा था जिसकी 10 तारीख के लिए न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था था था उसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा ₹4000 का इनाम घोषित किया गया था। 

क्या था मामला    ---थाना प्रभारी रघुवीरसिंह के अनुसार  7 अगस्त 2017 को  पंकज पिता दलवीर सिंह निवासी गुढाचम्बल थाना देवगढ जिला मुरैना म.प्र. व रणवीर पिता बद्रीसिंह आशाराम पिता जगदीश, उम्मेद सिंह पिता फोडी सिंह अपनी बोलेरो गाडी से अपने गांव टोंटरी थाना कचनपुर से सुबह  साढे  8 बजे  बरसाना मे राधाक्रष्ण के मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे । जैसे ही हमने डींग से आगे निकले तो भीलमका चौराहा पर  पहुँचे तो करीब 18 से 20 आदमीयो ने गाडी के सामने आकर उनकी गाडी रूकवायी उनमे से एक व्यक्ति ने कट्टा का भय दिखाकर उन्हें गाडी से नीचे उतार लिया और बाकी लोग गाडी के चारो तरफ खडे हो गये। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा सेठी व जब्बी तुम दोनो इन पर जो भी सामान हो उनकी तलाशी लो इसके बाद  सेठी ने उसकी जेब से 90हजार रूपये  व एक मोबाईल सेमसंग और परिचय पत्र व रणवीर की जेब से जब्बी  उर्फ जावडे ने 2 हजार रूपये व एक मोबाईल  व आशाराम की जेब से मोवाइल और 200 रूपये नगदी तथा उम्मेद की जेब से भी एक मोवाइल और 1500 रूपये जबरन निकाल लिए । यह लोग  6-7 मोटरसाईकलो से आये थे जिनमे से एक मोटरसाईकल का नम्बर यूपी 85 एसी 1166 स्पलेण्डर जिसका रंग काला था लूट कर लेगये जब बोलेरो में सवार लोगो ने शोर मचाया तो  भीलमका गाँव के कुछ आदमी उनके पास आये तो उन्होंने उनको घटना बताई तो उन्होंने लूट कर भागते  लोगो को देख कर  बताया कि यह लोग तो मकसूदद पिता नन्नुमेव नि. लहचौरा 1. तारीफ पिता कम्बूममेव नि. भीलमका गाँव 3. मुल्ला उर्फ राशिद पिता मजीदा नि .सदर 4. असलम उर्फ लंगुडा  पिता कमाल नि. सदर 5.  मुबीन पिता अनात खाँ नि. सदर 6. आबीद  उर्फ लगडा पिता महबूब नि. भीलमका 7. रस्सू पिता कमाल नि. भीलमका  8. अंसार पुत्र बसी नि. सदर 9. सेठी पुत्र लल्लू मेव नि. सदर 10. मुफेद पुत्र कलुआ 11. जब्बी उर्फ जावेद पुत्र हाकम 12. सहमुल पुत्र फजरू 13. तामील पुत्र मौहम्मद खां 14. समन पुत्र ईसार नि. सदर 15. जाहिर उर्फ जहदी पुत्र  इस्सार नि. सदर 16. ब्रजपाल नि. महरोली 17. शाकिर पिता नजीर नि. दोसेरस जाति मेव  18. नजीर पिता नामालुम जाति मेव नि. दोसेरस आदि है। जो आये दिन मुसाफिरो से लूटपाट करते रहते है । ये सभी बदमाश किस्म के व्यक्ति है अपने साथ हथियार भी रखते है व कहा कि हमारी गांव मे भी इनका भय मानता है हम इनके खिलाफ गवाही भी नही दे सकते अगर इनके खिलाफ गवाही देते है तो ये हमे मार सकते है ।  थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार दौराने तफतीश पुलिस आरोपी सम्मन पुत्र इस्सार मेव नि0 भीलमका थाना डीग ,-जाहिर पुत्र इस्सfर जावेद उर्फ जव्वीथ पुत्र हाकम मेव निवासी भीलमका थाना डीग जिला भरतपुर, शाकिर उ र्फ बहरी पुत्र नजीर खां मेव नि0 दौसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा तारिफ पुत्र कम्बू  मेव नि0 भीलमका मुवीन पुत्र इनाथ मेव भीलमका, आबाद पुत्र महबूब नि0 भीलमका, तामील पुत्र मौहम्मीद नि0 भीलमका को पूर्व में गिरफ्तार कसर चुकी है। 
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी मकसूद पुत्र नन्ना उर्फ नन्नू जाति मेव  इस मामले  के  अलावा ड़ीग थाने में दर्ज  मुकदमा नम्बर 334/17 धारा 395 आईपीसी व मुकदमा नम्बर 335/17 धारा 3,5/25 आर्म ऐक्ट में अवैध हथियार बनाने व अवैध हथियार रखने के मुकदमात में भी वक्त घटना से फरार चल रहा है था।    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................