51 किलो की माला- 101 किलो का केक काटकर मनाया पूर्व विधायक चौधरी का जन्मोत्सव एवं फागोत्सव
गुढ़ागौड़जी/ सुमेर सिंह राव / चौथमल शर्मा
गुढ़ागौड़जी कस्बे के भोड़की रोड पर आशीर्वाद मैरिज गार्डन में गुरुवार को जन्म दिवस व फाग उत्सव आयोजित किया गया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने फाग उत्सव का शुभारंभ किया। लक्ष्मणगढ़ से आये कलाकारों ने फाग उत्सव में रंग जमाया। इस दौरान हजारों की तादात में गांव विधानसभा से आये लोगों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया। चौधरी का जन्म दिवस भी था,ऐसे में कार्यक्रम में जोश , जज्बा और जुनून भी देखने को मिला। समर्थकों ने 51 किलो के माला पहनाई। कई प्रकार के पुष्प गुच्छ व तश्वीर भेंट की। कलाकारों ने चंग बांसुरी की सुर लय ताल के साथ लिली साटन को सिला दे पेटीकोट..., गांजो पिज्या रै सदाशिव...., कबूतरिया कुआ के पास बांसुरी...आदि की प्रस्तुतियां दी। संचालन कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया।
कवि हरीश हिंदुस्तानी व लक्ष्मणगढ़ मंडली के कप्तान विनोद का स्वागत शहीद भगत सिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला द्वारा स्वागत किया गया।
जन्म दिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन
फाग उत्सव व नागरिक अभिनंदन के बहाने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने इसे शक्ति प्रदर्शन के रुप में भुनाया। गुढ़ागौड़जी में सैकड़ों की संख्या में वाहनों व हजारों समर्थकों के साथ चौधरी ने प्रवेश किया। जगह जगह साफा , फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। साथ ही जिस गांव से गुजरे उसमे चंग बजाकर खुशी जाहिर की।
पोसाना शहीद प्रतिमाओं को नमन
भेरूघाट से चौधरी के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ। गुढ़ागौड़जी तक जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए। 20किलोमीटर का सफर तय करने में ही काफिले को सवा चार घण्टे से अधिक का समय लग गया। रास्ते मे पोसाना में पांच शहीदों की प्रतिमाओं को नमन किया। प्रतिमाओं को मालाएं पहनाई गई।
गुढा पर कसा तंज- ऐसा गुंडाराज नहीं देखा
इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि विकास पूरी थम सा गया है। लगातार इन 4 साल में इंसानों की हत्या हो रही है। गो माता की जमीनों पर कब्जे किये जा हो रहे हैं। आयरन की तस्करी हो रही है। थानेदार, तहसीलदार, एसडीएम डिप्टी जनता की सुनते नहीं है। इस प्रकार का गुंडाराज मैरे जीवन में कभी नहीं देखा । इससे ज्यादा शर्म की बात हो नहीं सकती कि विधानसभा जैसे पवित्र सदन में यहां का विधायक झूठ बोलता है । वह कहता है कि मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। गुंडागर्दी , गाय-गरीब की जमीनों पर कब्जे करोगे तो यह जनता माला नहीं कुछ और पहनाएगी। आने वाले जन तंत्र के यज्ञ में एक एक मतदाता अपनी आहुति देने के लिए तैयार रहे। गत कार्यकाल में आप लोगों के सहयोग से चार गुना काम किया है ,और फिर से चार गुना काम कर के दिखाया जाएगा।
इन्होंने किया स्वागत
नागरिक अभिनदन में यूवा नेता जेपी महला , जिपस अजय भालोठिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश गुप्ता भोड़की पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा सिंह और सिंगनोर सरपंच उमेद कुड़ी विकास बुडानिया , पूर्व सरपंच दारा सिंह मेघवाल गुढा बावनी, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह खेदड़, विजेंद्र सुंडा, नरेंद्र गढ़वाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह धींवा,
सुबेदार सोहन लाल झाझड़ियां, अनिल खेदड़,सम्पत बेनीवाल, सरपंच जतन किशोर सैनी, पंचायत समिति सदस्य कमल जाखड़, सरपंच श्रीपाल जाखड़, सरपँच झिमकोरी देवी, पूर्व सरपंच रामनिवास मुंड, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ककराना, दुड़िया सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद बांगड़वा समाजसेवी मग सिंह शेखावत जोगिया दूड़ियां उपसरपंच रवि शेखावत , हवासिंह भूरिया,नितेश सैनी उदयपुर वाटी , पवन शाह सेठ , सिथल सरपंच संजू चौधरी आदि ने स्वागत किया।