सरकारी कॉलेज में एक शिक्षिका व्याख्यता के भरोसे पढ़ रहे है 532 छात्र-छात्राएं

Feb 25, 2021 - 00:28
 0
सरकारी कॉलेज में एक शिक्षिका व्याख्यता के भरोसे पढ़ रहे है 532 छात्र-छात्राएं

नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) कस्बें में वर्तमान सरकारी महाविद्यालय जो कि कस्बे के कायस्थ मोहल्ला वार्ड नं 24 में संचलित है। कॉलेज का शुभारंम्भ 11 सितंबर 2018 में हुआ था,जिनमे वर्तमान में 532 छात्र-छात्राएं पढ़ रह है ।जिनमे 201 छात्र व 331 छात्राएं है।,जिंसमे बीए प्रथम में 200,बीए द्वितीय में 181,बीए तृतीय में 151 में छात्र -छात्राएं है जिसको लेकर नगर कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण छात्र -छात्राओं में खुशी की लहर जाग उठी थी ,इससे पहले क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को डीग, अलवर , भरतपुर जाना पड़ता था,लेकिन इन छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज खुलने से ही लेकर कही न कही धोखा हो रहा है,कॉलेज खुलने के प्रथम साल इंग्लिश का व्याख्यता नही होने से बच्चो को परेशानी हुई थी,दूसरी साल कोरोना की वजह से खराब हुई ,ओर तीसरी साल में पूर्ण व्याख्यता नही होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है।
कई बार इसको लेकर नगर में छात्र व अन्य संगठनों आंदोलन किये और सरकार तक आवाज भी पहुंचाई थी।लेकिन कोई समाधान नही निकाला गया है। कॉलेज में बीए की तीनों क्लाश स्वीकृत है जिनमे (हिंदी,इंग्लिश,संस्कृत,जोग्रॉफी,पॉलिटकल साइंस,हिंस्ट्री, ड्रॉइंग पेंटिंग) के विषय स्वीकृत किये हुए है।जिनमे केवल वर्तमान में एक महिला व्याख्यता मनीषा गुप्ता जो कि संस्कृत विषय से है।हाल ही में कुछ दिनों पहले एक व्याख्यता नरेंद्र कुमार राय(भूगोल)  नियुक्त थे जिनको देपिटेशन पर मालाखेड़ा(अलवर)नियुक्त कर दिया गया है।,दो पदों पर कनिष्ठ सहायक नियुक्त है,एक पद पर प्रयोगशाला सहायक नियुक्त है,
सरकारी महाविद्यालय के लिए 21 पद स्वीकृत है ,जिनमे एक पद प्राचार्य,व्याख्यता ले सात पद,पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक पद,शारीरिक शिक्षक एक पद,सहायक लेखाधिकारी एक पद,आसु लिपिक एक पद,सहायक प्रशासनिक अधिकारी एक पद,प्रयोगशाला सहायक एक पद,वरिष्ठ सहायक एक पद,कनिष्ठ सहायक दो पद,बुकलिफ्टर एक पद,प्रयोगशाला परिचालक का एक पद,चतुर्थ श्रेणी के दो पद स्वीकृत है।कॉलेज की समस्याओं को देखते हुए अभिभावकों ने विद्यायक वाजिब अली ओर नपा चेयरमैन रामावतार मित्तल से मांग की है सरकार तक छात्र-छात्राओं की समस्याओं को पहुंचाकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करे,ओर कॉलेज में रिक्त पढ़े पदों को पूर्ण किया जाए।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................