गाडियों से पेट्रोल व डीजल चुराने वाले गिरोह के सरगना पठान सहित 6 गिरफ्तार
होटल, ढाबो व पेट्रोल पम्पो पर खड़ी गाड़ियों से चुराते थे डीजल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप हाईवे और हाईवे पर स्थित होटलों व ढाबों के बाहर खड़ी गाड़ियों चोपहिया वाहनों से पेट्रोल और डीजल चुराने वाली अंतरराज्यीय एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना जहीर खान पठान सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि मांडल थाना सर्कल में 11 दिसंबर को दो पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी होने की घटना तथा शहर के प्रतापनगर थाना स्थित ट्रांसपोर्ट मार्केट से 10 जनवरी और 13 व 14 जनवरी की रात को वाहनों की टंकियों के लॉक तोड़कर डीजल चोरी होने की घटना घटित हुई ।
इस पर एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल (सहाड़ा) एवं सुरेंद्र कुमार मांडल थाना अधिकारी हंसराज बेरवा सीओ सिटी एवं मुकेश कुमार मांडल थाना तथा राजेंद्र गोदारा प्रताप नगर थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई इस टीम ने गहरी छानबीन और तकनीकी तथा साइबर तरीके से खोजबीन करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर आरजे 09 2811 को जो वर्तमान में जहिर खान पुत्र फखरु खान पठान निवासी यादव मोहल्ला झालरापाटन थाना झालरापाटन जिला झालावाड़ के नाम से होना पाया और जानकारी मिली कि डीजल चोरी अंतरराज्यीय गिरोह जो भीलवाड़ा टोंक जयपुर दोसा और अजमेर जिलों में हाईवे पर होटल पेट्रोल पंप बाहर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करते हैं इस गैंग का सरगना जहीर खान ही है।
जहीर खान पुत्र फखरू खान पठान निवासी सूरजपोल गेट मस्जिद के पास यादव मोहल्ला झालरापाटन थाना झालरापाटन जिला झालावाड़, तोसीब खान उर्फ जैकी उर्फ तोसीफ पुत्र जलील खान पठान निवासी गरीबदासपुरा सोयतकलां थाना सोयत कलां जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश, अयाज खान उर्फ बबलू पुत्र अजीज खान पठान निवासी आगर नाका विराटनगर उज्जैन थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्यप्रदेश, रूस्तम खान पुत्र हसन खान मंसूरी निवासी वार्ड नं. 7 मुगलपुरा पुलिस थाना सदर जिला शाहजापुर मध्यप्रदेश, जावेद मंसूरी पुत्र अजगर मंसूरी निवासी मक्सी थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, शेरू खान पुत्र भयू खान मेवाती निवासी इंद्रानगर कॉलोनी जूना नागदा रोड नागदा थाना मंडी जिला नागदा मध्यप्रदेश