मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 60 लोगों के चालान कर वसूली 7400 रुपये जुर्माना राशि
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग प्रशासन और पॉलिका की टीमो ने शुक्रवार को कस्बे में अलग अलग कार्यवाही करते हुए मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना करने पर 60 लोगों के चालान कर 7400 रुपए जुर्माना राशि वसूल की है।
कोरोना की द्वितीय लहर के चलते कोविड-19 के दिनोंदिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन लोगों से कोरोना गाईड लाइंस की सख्ती से पालना कराने जुटे हुए है । वहीं दूसरी ओर लोग हैं कि ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं। जिसको लेकर एसडीएम हेमंत कुमार के निर्देशन में तहसीलदार अशोक कुमार साह ने शुक्रवार को कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर 27 लोगों के चालन काटकर 4 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की। जबकि नगर पॉलिका की टीम ने सफाई निरीक्षक नीटू पाराशर के नेतृत्व में 33 लोगों के चालान कर 3400 रुपए की जुर्माना राशि वसूली।।