7 डाक्टर, 7 कंपाउंडर 5 स्टाफ नर्स एक टेक्नीशियन के लंबे समय से बाहर प्रतिनियुक्ति के चलते डीग में चिकित्सा सेवाओं की हालत हुई बदतर
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग के रेफरल चिकित्सालय से 7 चिकित्सकों ,7 कंपाउंडरो, 5 स्टाफ नर्सों और एक लैब टेक्नीशियन सहित 20 जनों को प्रतिनियुक्ति पर डीग से बाहर अन्य स्थानों पर लगाए जाने से यहां चिकित्सा सेवाओं की हालत बदतर बनी हुई है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए या तो नीम हकीमो की शरण लेनी पड़ रही है या फिर उन्हें इलाज के लिए भरतपुर अलवर और मथुरा भटकना पड़ रहा है। वही स्टाफ नर्सों के अभाव में पुलिस स्टाफ द्वारा प्रसव कराए जाने के कारण महिलाओं को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।
वार्ड पार्षद धीरज टीटू, मुकेश फौजदार ,अनुपम सिंह और पूर्व पार्षद बृजराज सिंह ने संयुक्त रूप से बिधायक विश्वेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया है कि डीग के रेफरल चिकित्सालय में पदस्थापित डॉ पदम सिंह, डॉ रवि रावत, डॉ मीनू सिंह, डॉ मनीष कुमार मीणा, डॉ प्रवर शर्मा ,डॉ उदित चौधरी, और डॉ रिंकू गुप्ता तथा कंपाउंडर तेजपाल विवेक कुमार, सोनू सिंह अशोक कुमार लोकेश कुमार, ललित कुमार, और महेश कुमार एवं स्टाफ नर्स प्रियंका गुर्जर मौसम मीना, ललिता मीणा नितेश गुर्जर, सीमा मीणा ,तथा लैब टेक्नीशियन जय कुसुमाकर को चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों ने नियम विरुद्ध ड़ीग उप खड के बाशिंदों के हितों पर कुठाराघात करते हुए प्रतिनियुक्ति पर डीग से बाहर अन्य चिकित्सालयों में लंबे समय से लगा रखा है। जिनका वेतन हर माह ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय से आहरण किया जा रहा है जबकि कि ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय में चिकित्सक और स्टाफ की कमी के चलते चिकित्सा सेवाओं का हाल वेहाल है ।दूरदराज गांवों से आने वाले रोगियों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें इलाज के लिए झोलाछाप चिकित्सको की शरण लेनी पड़ रही है या रोगियों को इलाज के लिए भरतपुर अलवर या मथुरा ले जाना पड़ रहा है। जबकि 5 महिला स्टाफ नर्सों के लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर रहने के कारण चिकित्सालय में प्रसव कार्य पुरुष स्टाफ द्वारा संपन्न कराया जाता है
जिसके कारण प्रसव के लिए आने बाली महिलाओं को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है ।ज्ञापन में चारों जनप्रतिनिधियों ने उपरोक्त सभी चिकित्सकों और स्टाफ कर्मियों की तत्काल प्रति नियुक्ति निरस्त कर उन सभी को अपने मूल स्थान ड़ीग के रेफरल चिकित्सालय में लगवाने की मांग की है।
डॉ नंदलाल मीणा ( प्रभारी) का कहना है कि:- मेरे द्धारा किसी भी चिकित्सक या कार्मिक को अन्यत्र नही लगाया गया है सभी प्रति नियुक्तियां उच्चाधिकारियों द्वारा की गई हैं।