भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का कल समापन दादी धाम के सामने हुआ।परिषद के संपर्क प्रकल्प की भावना से प्रेरित होकर हर वर्ष किये जाने वाले इस आयोजन का शुभारंभ भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पारस मल बोहरा, शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी द्वारा विधिवत रूप से किया गया।, कार्यक्रम में दोनों दिन बेस्ट डांस-( किड्स, मेल ,फीमेल और कपल) बेस्ट ड्रेस - (किड्स, मेल, फीमेल और कपल) गरबा किंग और गरबा क्वीन सहित कुल 42 प्राइज दिए गए साथ ही गरबा प्रांगण में आने वाले सभी परिवारों को ड्राईफ्रूट और चॉकलेट्स का गिफ्ट हैंपर भी दिया गया।
गरबा के विजेताओं का चयन 4 निर्णायकों द्वारा किया गया। आनंदित और रोमांचित कर देने वाले इस ऐतिहासिक गरबा कार्यक्रम में लगभग 180 परिवारों के 400 से ऊपर सदस्यों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन और पारितोषिक वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली और GST कमिश्नर एस एस आई देवपुरा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का समन्वय अमित सोनी द्वारा किया गया और संयोजक शाखा सदस्य आशीष जागेटिया, कल्पना सोनी और पल्लवी ढाँचा रहीं।