भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन सबके सहयोग से पूर्ण -लादूलाल तेली

वैक्सीनेशन में सहयोग एवं सेवा देने पर पत्रकार बंधुओं आशा सहयोगिनी का गुलाब का फूल देखकर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया

Oct 22, 2021 - 01:47
 0
भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन सबके सहयोग से पूर्ण -लादूलाल तेली

भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा जिला संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर आज भाजपा जिला कार्यालय में  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया मंच पर भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी  मौजूद थे
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में 100 वर्षों बाद महामारी के रूप में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के कारण तहलका मचा दिया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ के कारण भारत में कोरोना को रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ तत्परता दिखाते हुए प्रथम प्रयास कर लॉकडाउन लगाकर हजारों लाखों जिंदगीयों को खत्म होने से बचा लिया उसके  बाद कोरोना की जब दूसरी लहर आई तो विश्व के कई देशों में हाहाकार मच गया और लाखों की संख्या में मौतें हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भयंकर आपदा और विपदा में भी आम जनता को विश्वास में लेकर और सैकड़ों वैज्ञानिकों के सहारे सस्ती और पूर्ण सुरक्षित कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन भारत में बनाकर इतिहास रच दिया उससे भी बड़ी चुनौती वैक्सीन को जगह जगह पहुंचाने  और लगाने की और उस चुनौती को भी सफलतापूर्वक संपन्न किया  भारत देश ही नहीं वरन अन्य देशों में भी वैक्सीन की सप्लाई कर लाखों जिंदगियां बचाई और जब वैक्सिंग के लिए कच्चे माल की आवश्यकता पड़ी तो अन्य देशों ने भी भारत की मदद की  और कहा कि सफलता का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास

सबसे कम समय में भारत देश में हुआ सबसे अधिक वैक्सीनेशन

राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वैक्सीन सच्ची और असरदार है तो प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं लगाई तो प्रधानमंत्री मोदी  ने हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीन लगाकर विपक्ष का मुंह पर तमाचा मारा! 
 प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर डॉक्टर नर्स पुलिसकर्मी प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई उसके बाद चरणबद्ध तरीके से 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष तक के व्यक्तियों 18 वर्ष तक के व्यक्तियों को व्यक्ति लगाई और आज हम गर्व से कह सकते हैं कि पूरे विश्व में 100 करोड़ों वैक्सीनेशन लगाने वाला पहला देश भारत देश है
भीलवाड़ा शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 135 करोड़ आबादी वाले  भारत देश में सर्वप्रथम वैक्सीन बनाकर और कोरोना वैक्सीन को 100 करोड़ व्यक्तियों को लगाकर एक इतिहास रच दिया हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने लाखों जिंदगी को मौत के मुंह से निकाल दिया और भारत में निर्मित वैक्सीन अन्य देशों को भी सप्लाई आज का दिन हम सब के लिए गौरव का पल हैइस प्रेस वार्ता के पश्चात कोरोना वैक्सीन में सहयोग देने के लिए आशा सहयोगिनी का भी भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं डॉक्टर बीएल कास्ट महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल डॉ ऋषि राज व्यास ने सर्टिफिकेट देकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................